जनसुराज (Jansuraj)के फाउंडर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अररिया (Araria) में मुसलमानों (muslim)से बड़ी अपील की, उन्होंने कहा कि सभी लोग बिहार (bihar) में बदलाव का भागीदार बन रहे हैं, आप भी इसमें भागीदार बनिए और अपने बच्चों का भविष्य रौशन करना चाहते हैं तो अब लालटेन में केरोसिन तेल बनकर मत जलिए। उन्होंने कहा कि गरीब-पिछड़े और मुसलमानों को डराने वाले लोगों का हिसाब किया जाएगा, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने वोटर लिस्ट (voter list) से लोगों के नाम काटे जाने पर चुनाव आयोग को घेरा, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है, पीके ने कहा कि वोटर लिस्ट में जिनका नाम रहेगा उतने लोग ही बीजेपी-नीतीश को हराने के लिए काफी हैं।
#PrashantKishor #BiharElection #BiharSIR #Jansuraj #EC #CMNitishkumar #bjp #BiharElection2025 #BiharNews
~HT.410~CO.360~GR.124~